मंत्री का विवादित बयान सरकार कटघरे में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

0
61

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश सरकार में ग्रामीण पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को नसीहत देते हुए उन्हें भिखारी की संज्ञा दे दी जिस पर कांग्रेस ने इसे जनता का घोर अपमान बताते हुए पंचायत मंत्री से इस्तीफा देने तथा प्रदेश की जनता से माफी मांगने को कहा है, इसको लेकर कांग्रेस मुखर है और पूरे प्रदेश में विभिन्न तरीके से जिला और ब्लॉक स्तर तक विरोध करेगी। कांग्रेस के इस 10 दिवसीय विरोध कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता फरहा खान और जिला प्रभारी उत्तम पाल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वयं भिखारी है, वह कर्ज लेकर सरकार चला रही है। भाजपा ने चुनाव के समय जो वादे प्रदेश की महिलाओं और युवाओं से किए थे वह उससे मुकर चुकी है। भाजपा सरकार में सत्ता के नशे में उसके नेता और मंत्री मदमस्त हो चुके है, मंत्री प्रहलाद पटेल का यह बयान इसका प्रमाण है चुनाव के समय इसी जनता को सर पर बैठने वाले अब उसी जनता को भिकारी बताकर उसका अपमान कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता और जिला सह प्रभारी ने 10 दिवसीय इस विरोध प्रदर्शन के संबंध में बताया कि जिला ब्लाक तहसील स्तर पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी तथा मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन करेगी जिसके तहत बुरहानपुर में गुरुवार को सिंधीबस्ती चौराहा पर मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जिस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here