जिला कांग्रेस कमेटी में एक और नियुक्ति मुलायम वाला बने जिला उपाध्यक्ष

0
57

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनावी बिसात पर अपनी पारी मजबूत करने के उद्देश्य से कांग्रेस जातिगत समीकरणों को साध कर नई नियुक्तियां कर रही है इसी कड़ी में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी में जिला उपाध्यक्ष पद पर तफ्ज़जुल हुसैन मुलायम वाला की नियुक्ति कर बोहरा वोट पर अपनी पकड़ मजबूत करने का एक प्रयास है श्री मुलायम वाला दाऊदी बोहरा समाज की विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक कमेटी में एडवाइजर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं श्री मुलायम वाला जहां बोहरा समाज के महत्वपूर्ण पदों पर होकर समाज में प्रथम पंक्ति के व्यक्ति हैं वहीं कांग्रेस संगठन में युवक कांग्रेस से लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक रहकर दो दशक से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं इसी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी में जिला महामंत्री से निवर्तमान हुए उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा को ध्यान में रखकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद काज़ी की अनुशंसा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति से उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाया गया है इस आशय का पत्र शनिवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हामिद काज़ी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने उन्हें देकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के नफीस मंशा खान अब्दुल्ला भाई वह अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे श्री मुलायम वाला ने उनकी इस नियुक्ति पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेतृत्व का आभार मानकर विश्वास दिलाया है कि वह पार्टी के हित में कार्य कर उसकी रीति नीति से आमजन को जोड़ने का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here