माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा को लेकर सचेत नहीं विद्यार्थियों का भविष्य अधर में

0
65

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाएं संचालित है लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा को लेकर लापरवाह दिखाई दे रहा है। जिसका जीवित उदाहरण उर्दू माध्यम 12वीं बोर्ड फिजिक्स के पेपर में सामने आया है, बोर्ड के द्वारा उर्दू फिजिक्स के पेपर गूगल ट्रांसलेटर से ट्रांसलेट कर बच्चों को परीक्षा भवन में थमा दिया जिस से उसकी उर्दू टर्मिनोलॉजी बदल जाने से वह किताबी भाषा से अलग हो गया परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के ध्यान आकर्षण तथा इसकी टर्मिनोलॉजी सुधार की मांग को केंद्र अध्यक्षों के द्वारा ठुकरा देने से परीक्षार्थियों का पेपर बिगड़ गया। परीक्षा के तुरंत बाद परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत एसडीएम बुरहानपुर को कर बोनस मार्क देने तथा अन्य उर्दू भाषा के पेपर गूगल ट्रांसलेट से नहीं देने की मांग की गई परंतु चार दिन बीतने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा मंडल से कोई निराकरण नहीं किया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल का पेपर सेट करने को लेकर यह पहला मामला नहीं है पिछले वर्षों में भी इसी प्रकार की गलती माध्यमिक शिक्षा मंडल कर चुका है तब भी विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत की थी परंतु फिर भी कोई सुधार नहीं किया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल को चाहिए कि वह पेपर सेट उर्दू भाषा शिक्षकों से उर्दू टर्मिनोलॉजी में कराकर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराए ताकि उनके परीक्षा परिणाम सही आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here