बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आठ माह के अंतराल के बाद पार्षदों व अन्य संगठनों की मांग के चलते 8 दिसंबर रविवार 2024 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना कार्यक्रम निर्धारित कर कोई एक माह तक सामाजिक न्याय विभाग ने नगर निगम और जनपद पंचायत के माध्यम से आवेदन जमा कर इनका भौतिक सत्यापन भी किया लेकिन अचानक चार दिन पूर्व हितगहराइयों को विभाग ने सूचना दी की 8 दिसंबर रविवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है आयोजन क्यों रद्द किया गया इसकी कोई जानकारी और कारण हित गहराइयों को नहीं बताया गया है जिसके चलते लगभग 350 परिवार प्रशासन के इस निर्णय से परेशान हो गए हैं क्योंकि शादी को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मेहमानों को दावत भी दी गई शादी की पत्रिकाएं भी छपी और बैंड बाजे के साथ मेहमानों के लिए हॉल भी बुक किया लेकिन प्रशासन के निर्णय के सामने सब कुछ धरा रह गया अब जब की मेहमान आ चुके हैं और सभी तैयारियां पूरी है ऐसे में इस योजना का लाभ लेने वाले परिवार परेशान है और अब कर्ज लेकर या फिर रिश्तेदारों के भरोसे उनके परिवार शादी करने को मजबूर हैं दरअसल सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसे पता चलता है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना का यह आयोजन राजनीति की भेंट चढ़ चुका है इस मामले में बड़ी गहरी राजनीति सामने आ रही है जिसके चलते पहले कलेक्टर और सामाजिक न्याय विभाग पर दबाव डालकर तारीख बदलने की कोशिश की गई लेकिन यह दावा नहीं चला तो अब पूरा आयोजन ही रद्द करा दिया गया जिससे लाभ लेने वाले हितग्राहियों का मजाक ही उड़ा है यहां पर शासन के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यक्रम की तारीफ तय करने से पहले आयोजन की तिथि पर भी सभी पहलुओं पर विचार मंथन कर लेना चाहिए था ताकि ऐसी स्थिति नहीं बनती अब जब की इस आयोजन के नाम पर 350 से अधिक परिवार और उनके सगे संबंधी परेशान हुए हैं तब यह आयोजन जनवरी में होने की बात सामने आ रही है।