बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 2023–24 में प्रदेश सरकार की नल जल योजना में प्रदेश भर में बुरहानपुर जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राष्ट्रपति से अवार्ड हासिल कर कलेक्टर सहित अधिकारियों और सरकार ने खूब वाह वाही लूटी सरकारी कारिंदे भी खुश लेकिन जब मंगलवार को बुरहानपुर जिले के धूलकोट तहसील के 40 से अधिक गांव में वर्ष भर जल संकट झेल रहे हजारों आदिवासी और किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे तो पता चला कि धूलकोट के 40 से अधिक गांव में दशकों से जल संकट की समस्या है जिससे लगभग 40—50 हजार आदिवासी पेय जल और खेती किसानी के लिए जल संकट भोग रहे हैं, गांव के निकट से सूकता नदी बहती है इस पर डेम बनाने की मांग एक दशक से कर रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं है, जब बुरहानपुर जिले के धूलकोट के 40 से अधिक ग्रामीण जल संकट झेल रहे हैं यह नल जल योजना से कोई लाभ नहीं तो फिर बुरहानपुर जिला नल जल योजना में देशभर में कैसे सर्वश्रेष्ठ आया मतलब सरकारी कारिंदों की आंकड़ों की जालसाजी कर खूब अपनी पीठ थपथपाली और हकदार मतदाता जिसे मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए वह रोड पर उतरकर आंदोलन कर रहा अपने हक के लिए। नल जल योजना के नाम पर हेरा फेरी और भ्रष्टाचार के अनेकों मामले पहले भी सामने आ चुके हैं परंतु जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं धूलकोट के आदिवासी और किसानों का जल संकट को लेकर यह आंदोलन प्रदेश सरकार की नल जल योजना की पोल खोलता नजर आता है।