अवैध रेत खनन का गोरखधंधा जागा प्रशासन हुई कार्रवाई

0
99

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में लंबे समय से अवैध रेत खनन को लेकर रेत खनन माफिया सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं सैकड़ों बार समाचार पत्रों के माध्यम से मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया तो नाम मात्र की औपचारिकता पूर्ण कार्यवाही के बाद मामला टाय टाय फिश जिसमें अवैध रूप से ठेका नहीं होने के बाद खनन का कारोबार फल-फूल रहा है नेता इस की मलाई चाट अपनों को रेवड़ी बाट नियम कायदों को धता बता रहे हैं जिससे सरकार के राजस्व को करोड़ों का नुकसान हो रहा है वर्तमान में वर्षा का मौसम है ऐसे में वैधानिक रूप से भी रेत निकालने पर प्रतिबंध है लेकिन अवैध खनन करता अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से दिन दूनी रात चौगुनी चांदी काट रहे हैं शहर का नागझिरी घाट हो या राजघाट और अन्य सभी घाटों से अवैध रूप से रेत माफिया दिन रात खनन में जुटे हैं जिला प्रशासन नाम चार की कार्यवाही कर खानापूर्ति कर रहा है शनिवार को होने वाली प्रशासन की कार्यवाही भी उसी का हिस्सा है खनन को लेकर जिले में विभाग और उसमें सक्षम अधिकारी भी हैं लेकिन उन्हें जिले में होने वाले अवैध खनन से कोई लेना-देना नहीं इस विभाग की निष्क्रियता का परिणाम ही कहा जा सकता है कि जिले में अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है जिला प्रशासन को जनसामान्य से मिलने वाली शिकायतों पर कार्यवाही को अंजाम देकर खनन के उपकरण और ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here