कर वसूली को लेकर निगम की सख्ती मार्च माह में ही होती है सख्ती

0
58

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हजारों करोड़ के बजट वाली निगम में राजस्व वसूली के लिए भारी भरकम टीम है फिर भी करोड़ों की टैक्स वसूली बाकी और अब वित्तीय वर्ष समाप्ति करदाताओं पर शिकंजा कस सख्ती दिखाई जाती है, भवन कर जल कर सहित नगर निगम के करदाताओं पर करोड़ों बकाया है साल भर भारी भरखम अमल करदाताओं से वसूल क्युं नहीं करता टैक्स मोर्हरिर से लेकर राजस्व अधिकारी आखिर करो की वसूली पर ध्यान क्यों नहीं देते यह बड़ा सवाल है। आयुक्त निगम की समय सीमा की बैठक में हर बार टैक्स वसूली को लेकर निर्देश तो देते हैं पर इसके बाद भी वसूली नहीं होने पर जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं कर करदाताओं पर दबाव बनाकर उन्हें डरा कर एक साथ वसूली के लिए मजबूर किया जाता है ऐसी क्या वजह है की जल कर की संपत्ति कर सहित बाजार क्षेत्र से दुकानों के किराए की समय पर वसूली क्यों नहीं की जाती राजस्व वसूली के लिए भारी भरखम अमला नगर निगम के पास मौजूद है लेकिन वसूली शून्य नगर निगम के विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिए कब भर्ती की गई इसका कोई पता नहीं लेकिन राजस्व अमला भरपूर है यह भर्तियां कब और कैसे की गई इसका किसी को कुछ पता नहीं लेकिन करो की वसूली में लापरवाही और अब अचानक बकायदारों पर दबाव वाह भई वाह वर्ष भर तो एनकेन कार्यों में कर्मचारियों को उलझाए रखा और अब उनके मूल काम पर लौटाकर उन्हें टैक्स वसूली का तार गेट वाह भई वाह ….?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here