नेपानगर डकैती खुलासे से सामने आया पुलिस का सच अंतरप्रांतीय डकैतों की मूवमेंट से खुफिया तंत्र बेखबर

0
63

बुरहानपुर (अकील ए आजाद) नेपानगर में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के घर हुई डकैती की जांच में सामने आया कि अंतरप्रांतीय डकैत पारदी गैंग के सदस्यों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया घटना के सप्ताह भर बाद पुलिस की छानबीन और अनेक टीमों की जांच के बाद सामने आया की बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के घर डकैती अंतर प्रांतीय पारदी गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया गैंग के सदस्य नवरात्रि के समय नेपानगर में रहकर मेले तमाशे में फुगगे बेचकर व्यापारी के घर की रेकी की तथा मौका मिलते ही गैंग के 13 सदस्यों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। नवरात्रि के समय यह गैंग नेपानगर में रहकर फुगगे बेचने के साथ रेकी भी करती रही तथा गैंग के सदस्यों में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ मामला थाने तक पहुंचा लेकिन पुलिस की खुफिया टीम उन्हें पहचान नहीं पाई और बड़ी घटना घटित हो गई। सोमवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने मीडिया के समक्ष पकड़े गए चार आरोपियों के सदस्यों को पेश कर खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नवरात्रि के अवसर पर नेपानगर में फुगगे बेचकर रेकी भी कर रहे थे इस गिरोह का संबंध अंतरप्रांतीय गिरोह के रूप में जाना पहचाना जाता है। पुलिस अधीक्षक के इस खुलासे के बाद यह भी साफ हो गया है कि यहां पुलिस का खुफिया तंत्र फेल हुआ है, वह समय रहते ऐसे डकैतों को नहीं पहचान पाए जबकि डकैतों के आपसी विवाद का मामला नेपानगर थाने भी पहुंचा इस के बावजूद पुलिस के खुफिया तंत्र की नजर इन्हें पहचान नहीं पाई यदि खुफिया तंत्र उनके आपसी विवाद को निशाना बनाकर इनके संबंध में जांच पड़ताल करता तो घटना से पहले ही पारदी गैंग के यह सदस्य पुलिस गिरफ्त में होते अब जब कि यह स्पष्ट हो चुका है गैंग के चार सदस्य पुलिस गिरफ्त में है तो जिले के कप्तान को यहां के खुफिया तंत्र की खबर लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में पुनः किसी घटना की पुनःवृत्ति नहीं हो सके नेपानगर में अंतर प्रांतीय डकैत गिरोह की मूवमेंट है इसके चलते यहां का खुफिया तंत्र भी चुस्त व दुरुस्त होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here