बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के खकनार तहसील का ग्राम पचौरी विगत 4 दशकों से भी अधिक समय से अवैध हथियारों के निर्माण के लिए जाना पहचाना जाता है, यहां की अवैध हथियारों की तस्करी देश भर में की जाती है अनेक पुरुष तस्कर दर्जनों पिस्टलों के साथ तस्करी करते हुए पकड़े भी गए लेकिन चार दशक में यह पहला मौका है जब खकनार पुलिस ने डोईफोडिया मार्ग पर एक महिला को पकड़ उससे चार अवैध पिस्टल बरामद किए तथा उसे गिरफ्तार कर आर्मस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया गया। इस घटना से स्पष्ट होता है कि अवैध हथियारों के निर्माण का कारोबार शबाब पर है, पुलिस हर बार तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ उनसे हथियार बरामद कर मुकदमे भी कायम करती है परंतु यह समझ से परे है कि पिछले चार दशकों में यहां के अवैध हथियारों के निर्माण को क्यु नहीं बंद करा पाई ऐसी क्या वजह है कि यहां अवैध हथियारों के निर्माण पर प्रतिबंध क्यों नहीं लग रहा है क्या पुलिस इन अवैध हथियार निर्माणकर्ताओं से डरती है आखिर ऐसी क्या वजह है कि यहां के अवैध हथियार निर्माण पर कोई प्रतिबंध नहीं लग रहा है, इन अवैध हथियार निर्माण कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने अपने माल को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए महिलाओं को भी तस्करी के कारोबार में उतार लिया है। जिले के इतिहास में यह पहला अवसर है जब अवैध हथियार की खेप ले जाते एक महिला पुलिस के हथते चढ़ी है जिनका ताल्लुक पुलिस अन्र्तराज्य गिरोह से होना बता रही है, ग्राम पचौरी में हथियारों के अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस कोई सख्त कार्यवाई क्यों नहीं करती यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।