बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) देश की आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम प्रगति नगर पर आयोजित किया गया जहां जिला कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल ने तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी तथा मुख्य मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले भर के जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य उपस्थित थे यहां स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए स्टेडियम स्थित मुख्य समारोह से पूर्व स्कूलों में भी झंडा वंदन के कार्यक्रम संपन्न हुए जिस में हकीमिया हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में स्कूल संचालन समिति के मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने स्कूल परिसर में तिरंगा फहराकर सलामी दी इस अवसर पर स्कूल शिक्षक स्टाफ के सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। इसी कर्म में राजपुरा वार्ड स्थित मेन उर्दू स्कूल तथा कन्या शाला में वार्ड पार्षद एहफाज मुज्जुमीर ने तिरंगा फहराकर सलामी दी आजादी के इस जश्न में शहर भर की स्कूलों सहित राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी कमल तिराहा गांधी चौक इकबाल चौक सहित अन्य स्थान पर तिरंगा फहराकर उसे सलामी देकर देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।