जब अमल नहीं होता तो क्यों जारी होते हैं प्रतिबंध के आदेश….?

0
91

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह में एस सी के ध्वनि प्रदूषण के रोक के आदेश मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के चलते जिला कलेक्टर के द्वारा चल समारोह में डीजे के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंध किया गया था लेकिन इसके बावजूद चल समारोह में जमकर डीजे का उपयोग खुलकर किया गया और जिम्मेदार कुछ नहीं कर सके जिसके पीछे राजनीति जाहिर होती है जब प्रशासन अपने आदेश पर अमल नहीं करा सकता तो फिर ऐसे आदेश जारी कर क्यों किसी की भावनाओं से खिलवाड़ करता है यह पहला अवसर नहीं जब प्रशासन के आदेश के विरुद्ध डीजे का उपयोग हो रहा है इसी प्रकार प्रतिमाओं के निर्माण को भी लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी किए उसके बावजूद बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण हुआ तथा स्थापित हुई परिणाम में शहर वासी 20 घंटे से अधिक की विद्युत कटौती झेलने पर मजबूर हुए यदि प्रशासन ऐसे अवसर पर कोई आदेश जारी करता है तो उस पर अमल भी सखती के साथ कराए किसी राजनीति का शिकार ना हो और नही तो जिस आदेश का पालन नहीं करा सके उसे जारी कर किसी की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करे शहर में मंगलवार मध्य रात्रि के बाद से निकलने वाले चल समारोह और उसमें बजने वाले डीजे को लेकर कुछ इसी प्रकार की प्रतिक्रियाएं जनमानस में सुनने और देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here