गर्भ में संभव विकरित बिमारीयों का इलाज डॉ मोनीष गुप्ता ने दी जारकारी

0
224

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गर्भ में विकरित बिमारीयों से ग्रस्त शिशु का उपचार अब सम्भव है, इस को लेकर माता पिता की चिंता दूर होगी यह सम्भव होगा शहर के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ऑल इज़ वेल में यह जानकारी स्वंय प्रसुति एंव स्त्री रोग विशेषण डॉ मोनीष गुप्ता ने यहां मीडिया को देते हुए बताया कि यह अस्पताल बिमारी पर नही बिमारी से पहले उसके उपचार करने पर काम कर रहा है, यह सुविधा दिल्ली मुम्बई इंदौर के बाद यहां भी मिल सकेगी। डॉ मोनीष गुप्ता ने हाल ही में पीजीआई चंडीगढ मेडिकल कॉलेज से एसडी परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर प्राप्त कि है, जिस के लिए भारत के प्रधान न्यायधीश डीवाय चन्द्रचूड ने उन्हें सम्मानित किया है, डॉ गुप्ता ने बताया कि महिलओं को गर्भ धारण करने के साथ ही उनके गर्भ में पलने वाला भू्रण विकरित बिमारीयों की चपेट में आ जाता है, माता पिता को पता चलने के बाद वह इस को लेकर दुखी और चिंतित होते है लेकिन अब यह सम्भव हो गया है कि ऐसे विकरित बिमारी से ग्रस्त भ्रूण का ईलाज हम मां के गर्भ में ही कर सकते है जिस के जन्म लेने के बाद नवजात शिशु स्वास्थ और निरोगी होगी। डॉ गुप्ता मूल रूप से बैतूल निवासी है, जिन्होने अपनी शिक्षा बुरहानपुर के मेक्रोविजन में हासिल कर दिल्ली एम्स से एमबीबीएस और चंडीगढ से प्रसुति एंव स्त्री रोग में एमडी की शिक्षा हासिल कर ऑल इज वेल अस्पताल को ज्वाईन कर बुरहानपुर को अपनी क्रम स्थली बनाया डॉ गुप्ता की इस उपलिब्ध पर अस्पताल के संचालक कबीर चौकसे, देवांशी चौकसे अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ अभिषेक शर्मा डॉ प्रशांत खेरनार सहित अन्य स्टाफ ने डॉ मोनीष गुप्ता को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here