बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनाव खत्म होने के बाद नगर निगम का अमला रास्तों के चोड़ीकरण के नाम पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शहर की गरीब बस्तियों से शुरू किया जिस के अंतर्गत शौकत मैदान डॉ जाकिर हुसैन वार्ड के बाद शिकारपुरा की गरीब बस्ती के मकान पर बुलडोजर चला कर कच्चे पक्के अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही की गई जिस पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं पीड़ित परिवारों का आरोप है कि नगर निगम रास्ता चौड़ीकरण के नाम पर उनके अतिक्रमण हटा रहा है जब कि शहर में ऐसे सैकड़ो रसूखदार है जिनमें मुख्य मार्गों पर पक्के अतिक्रमण वर्षों से हैं वहां निगम की जेसीबी क्यों नहीं चली बाजार में अनेकों ऐसे व्यवसाय प्रतिष्ठान अवैध रूप से सीना तान खड़े हैं उन्हें तोड़ने की कार्यवाही निगम क्यों नहीं करता गरीबों को परेशान कर उन्हें सताया जा रहा है क्या रसुखदारों के ऐसे अवैध निर्माण से आवागमन बाधित होकर नियमों का उल्लंघन नहीं हो रहा है ऐसे आरोपों के बाद निगम की इस कार्यवाही पर सब के बीच निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि इन्हें सूचना देने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है जिस में लोग अपनी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं पीड़ित परिवारों के इस आरोप के बाद निगम की यह कार्यवाही संदेह के घेरे में आ गई है जिस पर निगम प्रशासन को ध्यान देने के साथ बाजार के ऐसे अवैध व्यवसाय प्रतिष्ठानों और रसूखदारो के पक्के अतिक्रमण भी तोड़ना चाहिए जिस से निगम की छवि उज्जवल हो सके।