बुरहानपुर अकील ए आज़ाद. शहर में यात्री परिवहन के लिए थ्री व्हीलर ऑटो संचालित होते हैं और लोडिंग और अवैध रूप से संचालित होने वाले थ्री व्हीलर ऑटो पर विभाग ने शिकंजा कसते हुए चालानी कार्रवाई शुरू की तो हड़कंप मचा और अवैध चलने वाले ऑटो दिन में सड़कों से नदारद होकर अब रात्रि में अपना धंधा जमा लिया है। बस स्टैंड से शहर के मध्य में जाने तथा लालबाग से शहर आने के लिए या ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल कर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करना आम बात है लेकिन विभाग स्वयं कोई संज्ञान नहीं लेता है। बस स्टैंड से शाह बाजार राजपुरा बाड़ी की पोल आदि ऐसे क्षेत्र है जो बस स्टैंड से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी में है लेकिन यहां भी ऑटो चालक रात्रि में 80 से ₹100 तक की वसूली कर रहे हैं यात्रियों के द्वारा विरोध करने पर ऐसे यात्रियों ऑटो में नहीं बैठाकर अभद्र व्यवहार के मामले भी सामने आए हैं ऐसे ही एक मामले में बस स्टैंड से शाह बाजार और बाड़ी की पोल जाने के लिए एक ऑटो के एमपी 09 टी 3439 के द्वारा ₹80 की मांग की गई तथा अभद्र व्यवहार भी यात्रियों के साथ करने की शिकायत सामने आई है। यातायात विभाग के द्वारा दिन में तो चेकिंग अभियान चलाया जाता है परंतु रात्रि में कोई चेकिंग नहीं होने से ऑटो चालक बेलगाम में रात्रि में भी चेकिंग अभियान चलाने तथा दस्तावेज चेक करने के साथ यात्रियों को सरलता के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों की दादागिरी और मनमानी का शिकार नहीं होना पड़े।