मौसम के बदलते मिजाज ने
किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

0
46

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रबी फसल जहां कटने को तैयार है ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से हवा आंधी पानी और ओलावृष्टि ने गेहूं और चने की फसल को बुरी तरह प्रभावित कर करोड़ों का नुकसान किया है प्रदेश के 25 से अधिक जिले खराब मौसम की चपेट में होने से 80% फसलों को नुकसान पहुंचा है बारिश पानी ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए सर्वे के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 32, हज़ार रुपये हेक्टेयर से मुआवजा देने की घोषणा भी की है सर्वे का काम जारी है प्रदेश के 25 जिलों में बुरहानपुर जिला भी शामिल है यहां बुरहानपुर शाहपुर खकनार जनपद के विभिन्न ग्रामों में गेहूं और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर किसान परेशान है खकनार ब्लाक में जहां तेज हवाओं ने गेहूं और चने की फसल को आड़ा कर दिया है जिस से किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है वही ओलावृष्टि ने भी अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया है रबी की खडी फसल जब किसान की जेब भरने को तैयार तब ही प्रकृति की मारने उसकी कमर तोड़ दी ऐसे में सरकार की ओर से मिलने वाले मौजा ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित होगा जिले में आंधी बारिश से हुए नुकसान के सर्वे की तैयारी जारी है वही जिसे मुकम्मल होने में अभी समय लगेगा लेकिन किसान को कर्ज़ से निजात की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है अब जबकि मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है ऐसे में स्थिति और क्या होगी यह समय बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here