म.प्र. भ्रष्टाचार की नई राजधानी प्रदेश की भाजपा सरकार ने घोटालो में बनाया नया कीर्तिमान

0
83

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हाल ही में प्रदेश में नर्सिंग घोटाले के उजागर होने पर बवाल मचा हुआ है, सैकडो फर्जी कॉलेज के सामने आने के बाद हजारों छात्रो का भविष्य दाव पर लगाम है, विभिन्न जांच एजेंसीयां इस की जांच में जुटी है, कोर्ट से लेकर सडक तक विरोध हो रहा है, वहीं इस पूरे मामले पर कांगे्रस भी सुखर है, सुवक कांग्रेस इस मामले को लेकर बडा प्रदर्शन कर चुकी है, प्रदेश की राजधानी सहित जिला स्तर पर विरोध का दौर जारी है, कांग्रेस ने इस पूरे मामले के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश सारंग से वर्तमान पद से इस्तीफा देने की मांग के साथ इस घोटाले से जुडे सभी बडे अफसरों पर भी कार्यवाही करने की मांग की है, इसी मामले को लेकर बुरहानपुर में भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्ष रिंकू टॉक ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से देकर मांग की है कि कैलाश सारंग को अपने पद से त्याग पत्र देना चाहिए उन्होने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का नारा देकर स्वंय के कार्यकाल में प्रदेश में व्यापम घोटले सहित पटवारी, पुलिस घोटाले के साथ नीट और पेपर लीक जैसे अनेको मामले सामने आऐ है, जिस से म.प्र. भ्रष्टाचार की गई राजधानी बनकर रह गया है तथा यहां अपने 19 वर्षो के भाजपा शासन काल में म.प्र. में घोटालो के अनेक कीर्तिमान बनाए है, नीट घोटाले और अन्य घोटालो के सम्बंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे नेताओं में जिला अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक पूर्व विधायक हमीद काजी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय सिंह रघुवंशी पार्षद एहफाज मीर सहित अन्य नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here