जनसुनवाई में मचा हड़कंप पत्नी और पुलिस पीडि़त ने आत्मदाह का किया प्रयास

0
55

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ट्रैफिक वार्डन नगर सुरक्षा समिति के सदस्य मोहम्मद जफर चंद्रकला ने मंगलवार को जनसुनवाई में अपने पर पेट्रोल डाल आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया पीडि़त के अपने पर पेट्रोल डालने और स्वयं को जलाकर आत्मदाह के प्रयास से हड़कंप मच गया दरअसल मोहम्मद जफर की लॉकडाउन 2020 में शादी हुई थी तथा कुछ समय बाद तलाक भी हो गया लेकिन पत्नी ने दहेज प्रताडऩा का झूठा केस लगाकर उसे जेल भी भेज दिया इस मामले में न्यायालय ने उसे बरी भी कर दिया है परंतु उसकी पत्नी थाने में झूठी शिकायत कर उसे परेशान कर रही है महिला की शिकायत पर पुलिस मोहम्मद जफर को प्रताडि़त कर रही है जबकि वह स्वयं गणपति नाका नगर सुरक्षा समिति का सदस्य तथा ट्रैफिक वार्डन है फिर भी पुलिस पीडि़त की कोई जनसुनवाई नहीं कर रही है जिससे परेशान होकर तथा पत्नी और पुलिस की प्रताडऩा से तंग आकर यह कदम उठाया है पीडि़त ने मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी झूठी शिकायत कर मुझे परेशान करना चाहती है जबकि उससे मेरा तलाक हो चुका है उसने मुझ पर दहेज प्रताडऩा का जो केस लगाया था उसमें न्यायालय ने मुझे बरी कर दिया है परंतु पुलिस फिर भी इसकी सुनवाई कर रही है पुलिस मेरा पक्ष सुनने को तैयार नहीं है इसी से खफा होकर पीडि़त मोहम्मद जफर ने ट्रैफिक वॉर्डन होने के चलते पुलिस वसूली की भी पोल खोल कर रख दी इस पूरे ड्रामा के बाद पीडि़त ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के समक्ष अपनी फरियाद रखी जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गणपति थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि वह पीडि़त की पूरी बात सुनकर विधि सम्मत कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here