यूपी की अध्यात्मिक शख्सियत एवं सज्जादा नशीन हज़रत सैय्यद मोहम्मद फारुक मियां चिश्ती मिस्बाही के सम्मान में सहभोज का आयोजन

0
145

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) यूपी के देवा शरीफ की भारत प्रसिद्ध अध्यात्मिक शख्सियत एवं बुरहानपुर के सिंधी बस्ती में स्थित दरगाह हज़रत नज़ीर मियां चिश्ती के सज्जादा नशीन हज़रत सैयद मोहम्मद फारुक मियां चिश्ती मिस्बाही के बुरहानपुर आगमन पर वे बुरहानपुर के एक घराने में ज़रूर जाते हैं। हम बात कर रहे हैं, प्रसिद्ध अधिवक्ता फरीद अहमद खानकाह की। एडवोकेट फरीद अहमद ने बताया कि उनके निवास पर आने की लगभग 130 वर्ष पुरानी पुश्तैनी परंपरा है। इस परंपरा के तहत शुक्रवार की शाम सज्जादा नशीन हज़रत सैय्यद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती खानका वार्ड में एडवोकेट फरीद अहमद के निवास पर तशरीफ़ लाए। एडवोकेट फरीद अहमद ने अपने पीर ओ मुर्शिद हज़रत मोहम्मद फारुक मियां चिश्ती मिस्बाही के सम्मान में नगर के चुनिंदा गणमान्य नागरिकगण के लिए सहभोज का आयोजन किया। इस अवसर पर हज़रत अबू बकर मियां, जिन्हों ने अधिवक्ता फरीद अहमद को खिलाफत दी है, उन्होंने भी विशेष रुप से शिरकत करके अपना आशीर्वाद प्रदान किया। गणमान्य अधिवक्ताओं में एडवोकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी, एडवोकेट एवं एजीपी सोहेल हुसैन, एडवोकेट शेख महमूद, एडवोकेट सैयद विलायत अली, एडवोकेट मोहम्मद हनीफ उर्फ़ हन्नू पहलवान, हाजी मोहम्मद अमीन सैयद मुस्तफा अली सागर, निसार कादरी , गुलाम नबी कादरी, हमीद कादरी, शकील ताज कादरी, वरिष्ठ पत्रकार इकबाल अंसारी आईना एवं नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति सैयद फरीद सेठ, डॉ सैयद नदीम,, डॉ सैयद तौसीफ,, हिंदुस्तानी मस्जिद के इमाम कारी अब्दुल रशीद, हाफिज अमीन चिश्ती, कारी असरार अख्तर आसिफ ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here