बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लगातार हो रही वर्षा और पारस डेम सहित अन्य डेमो के गेट खोले जाने के चलते ताप्ती का जल स्तर बढा है वह खतरे के निशान से लगभग 6 मीटर उपर बह रही है, उसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा निचली बस्तीयों पर नजर रखी जा रही है साथ ही मुनादी कराकर लोगों को चेताया जा रहा है तथा अपील की गई है कि ताप्ती नदी के किनारे आबाद बस्तीयों में रहने वाले नगर निगम द्वारा बनाऐ गए शेल्टर होम या अन्य स्थानो पर पहुंच कर सुरक्षित रहे इस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ताप्ती नदी के सभी तटों पर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है, होमगार्ड सहित तैराक टीम को भी तैयार रखा गया है, जिले में हो रही मध्यम गति से वर्षा का दौर जारी है जिस के चलते ताप्ती नदी सहित उसकी सहयोगी नदी उतावली भी उफान पर है, जिस के चलते ग्रामीण अंचलो में भी उतावली और ताप्ती का जल स्तर बढने लगा है अनेक पुलिया और नालों पर भी बाढ का पानी आ जाने से आवागवन अवरूद्ध हुआ है। जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने ऐसे सभी मामलो पर नजर बनाऐ हुए है तथा नागरिको से अपील की गई है कि वह नदी किनारे ना जाऐ और अपने को सुरक्षित रखे।