बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला जिला अस्पताल यहां की लाचार व्यवस्था से समाचार पत्रों की सुर्खियों में छाया रहता है शासन निर्देशों के तहत शासकीय जिला अस्पताल प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तथा दोपहर 4 से 5 बजे तक खुला होकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना है परंतु यहां देखा गया है कि प्रशासनिक बिगड़ी व्यवस्था के चलते दोपहर 1 बजे तक ही यहां मरीजों को उपचार मिल पाता है दोपहर 1 बजे के बाद डॉक्टर के चेंबर पर ताले जड़े होते हैं इसको लेकर अनेक बार शिकायतें की गई जो बेअसर रही। यहां पदस्थ डॉक्टर का कोई सूचना पटल तथा किस डॉक्टर की किस विभाग में ड्यूटी है इसकी जानकारी मरीजों को नहीं मिलने से यहां मरीज परेशान होते देखे गए हैं और इसी का लाभ लेकर डॉक्टर भी अपने चैंबर से नदारत रहते हैं जिला अस्पताल में जहां पहले ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी उस पर जो यहां पदस्थ है वहां भी शासन के नियमों के तहत निर्धारित समय तक नहीं बैठ पाते हैं वहीं अस्पताल प्रशासन के द्वारा अस्पताल का समय क्या है इसको भी प्रदर्शित नहीं किया गया है जिले की 5 लाख की आबादी के लिए यह जिला अस्पताल यहां आने वाले मरीजों को ठीक प्रकार से पूरे समय सेवा नहीं दे पा रहा है जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।