बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाय योजना के अंतर्गत 223 से अधिक विवाह और 250 से अधिक निकाह संपन्न हुए नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के अंतर्गत यह आयोजन सब्जी नीलाम मंडी में निकाह और रेणुका माता उप मंडी में विवाह कार्यक्रम आयोजित हुए जहां हिंदू बौद्ध रीति से विवाह और मुस्लिम रीति से निकाह का आयोजन किया गया यह पहला अवसर था जब संख्या अधिक होने से दो अलग.अलग स्थान पर आयोजन की व्यवस्था करना पड़ी वही यह पहला अवसर था जब इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के 250 से अधिक निकाह हुए मुस्लिम समाज ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में रुचि दिखाई है कन्या विवाह और निकाह योजना में जिला कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल ने पहुंच कर दुल्हनों से पंडाल में मुलाकात की और दुल्हनों को उनके नवदंपव्य जीवन के लिए बधाई दी यह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां हुए निकाह का पंजीकरण नगर निगम के द्वारा किया जाएगा तथा इसका लाभ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में भी दिया जाएगा जिला कलेक्टर ने बताया कि इस आयोजन में हुए विवाह और निकाह करने वाले सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह ने कहा योजना का लाभ देते हुए सभी को 49 हजार की राशि भी दी जाएगी इस योजना के अंतर्गत यह पहला अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में विवाह और निकाह आयोजन किए गए।