जल्द शुरू होगी बुजुर्गों की हवाई तीर्थ यात्रा

0
91

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल महोत्सव का शुभारंभ करने बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील के ग्राम खड़कोद पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां जल मिशन के तहत 129 करोड़ रुपए की नल जल हर घर जल योजना का शुभारंभ किया जिससे बुरहानपुर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया जहां प्रत्येक ग्राम के हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंच गया है प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करोड़ों के अनेक योजनाओं का भी शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल बचाओ अभियान चलाने पर जोर दिया और कहा कि जल मिशन के तहत ग्रामों में पानी रोकने के अभियान चलाएं तब ही हम नल जल योजना को जीवित रख सकते हैं मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर की जनता से अपील की के आजादी के अमृत महा उत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 तालाबों का निर्माण वर्षा से पूर्व करें तालाबों के माध्यम से वर्षा का जल धरती के गर्भ में उतरने से जल से संबंधित सारी योजनाएं मूर्त रूप ले सकेंगी मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तीर्थ दर्शन योजना को भी अप्रैल माह से आरंभ करने की बात करते हुए बुजुर्गों को ट्रेन से तीर्थ दर्शन कराने के साथ ही हवाई यात्रा से भी तीर्थ दर्शन कराने की बात कही है मुख्यमंत्री ने जहां अपने उद्बोधन में प्रदेश की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया वहीं उन्होंने कमलनाथ के कार्यकाल को भी जमकर कोसा और कहा कि जल जीवन मिशन कन्यादान योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उन्होंने राशि नहीं दी उन्होंने कहा कि हम कांग्रेश और अंग्रेजों की नीतियों को बदलकर रख देंगे मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी के स्थान पर अब हिंदी में होने की बाद भी मुख्यमंत्री ने कही है अपने अल्प समय के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने लाडली लक्ष्मी सहित अनेक योजनाओं के प्रमाण पत्र भी बांटे इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेश सिंह यादव सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अन्य नेता और अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here