कागजों पर नल जल योजना धरातल पर लोगों के कंठ सूखे ठेकेदार को मिला लाभ—-रघुवंशी

0
106

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नल जल योजना में बुरहानपुर प्रथम जिला बना इस योजना के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेपानगर विधानसभा के ग्राम खडकोद में बुधवार को पहुंच कर इसका शुभारंभ करेंगे इसकी पूरी तैयारी लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। इस पूरे आयोजन पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने चुटकी लेते हुए मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि यह योजना पूरी तरह से ओडीएफ की तर्ज पर है योजना का पूरा काम कागजों पर आधारित है जिले की 170 ग्राम पंचायतों में से लगभग 70 ग्राम पंचायतें ऐसी होंगी जहां इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिला होगा शेष ग्रामों में लोगों के कंठ सूखे हैं विभाग ने केवल कागजों पर काम किया है और घोषणा वीर मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करेंगे उन्हें केवल घोषणाओं के अलावा धरातल पर काम करना नहीं आता है इस योजना से अनेकों ग्राम ऐसे हैं जहां जल स्रोत और पानी की टंकियां भी निर्माण नहीं हुई है पर ठेकेदार लाइन बिछाकर लोगों के घरों तक नल तो पहुंचा दिए पर नलों के कंठ सूखे हैं ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य इस योजना को कागजों पर पूर्ण बताया गया है कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने उदाहरण देते हुए बताया कि शहर से लगा पतोंडा ग्राम पेयजल को तरस रहा है वहां इस योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिला पहले जैसे ओडीएफ योजना को कागजों पर पूर्ण बताया गया था ठीक वैसे ही शिवराज सिंह की नल जल योजना कागजी घोड़े दौड़ाने वाली योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here