बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सीवरेज और जल आवर्धन योजना के चलते शहर के 48 वार्डों की गली मोहल्ले एवं मुख्य मार्ग कंपनी द्वारा खोदकर शहर को खंडर बना दिया गली मोहल्ले रोड पर वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल है निर्माण एजेंसी के द्वारा ठेका शर्तों के तहत खुदाई कार्य के बाद काम होते ही उसे तुरंत दुरुस्त करना था परंतु निर्माण कंपनी और प्रशासनिक अमले की मिली भगत और लापरवाही के चलते निर्माण एजेंसी के द्वारा खोदे गए मार्गों का दुरूस्तीकरण नहीं कराया गया इस सब के चलते शहर के मुख्य मार्ग की जर्जर अवस्था और मीडिया में आने वाली खबरों के बाद नगर निगम द्वारा 7 करोड़ की लागत से शहर के चुनिंदा मार्गों को शामिल कर कायाकल्प योजना नाम देकर कार्य शुरू कराया गया जिसके तहत पांडूमल चौराहा से राजपुरा गेट तक सीसी रोड का निर्माण हुआ रोड निर्माण को दो माह का समय भी नहीं बीता और उसके निर्माण गुणवत्ता की पोल खोल कर सामने आ गई रोड निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत राजपुरा वार्ड के कांग्रेस पार्षद एहफाज मुज्जुमीर तथा कांग्रेस के पार्षदों द्वारा जिला कलेक्टर भव्य मित्तल और नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को लिखित शिकायत के साथ निर्माण हुए रोड के उखड़े फोटो वीडियो उपलब्ध करा कर घटिया निर्माण की जांच करने की मांग करते हुए ठेकेदार द्वारा डॉक्टर अशोक शाह के दवाखाने तथा राजपुरा गेट के निकट एक बड़े भाग को छोड़ा गया है उस का निर्माण कराने की मांग की है, कांग्रेस पार्षदों ने जिला कलेक्टर से यह भी मांग की है कि उक्त ठेकेदार के कार्य की उच्च स्तरीय जांच कर उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए।