बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) होलिका दहन धूलंडी और शब ए बारात पर्व की एक ही समय में होने के चलते जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क है दोनों पर्व के एक साथ होने के चलते पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार के निर्देशों के तहत जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की समझाइश दी गई क्योंकि होलिका दहन पहले 7 मार्च की रात्रि को करने का समय निर्धारित था परंतु पंचांग में तिथियों के फेर में अब होलिका दहन 6 मार्च को करने का निर्णय लेने से पुलिस एवं जिला प्रशासन 6 मार्च से 8 मार्च तक पूरे जिले में विशेष सतर्कता के तौर पर जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा गया है दोनों त्योहारों के एक साथ होने तथा उसकी व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक राहुल ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि जिले में पांच सौ से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा इसकी संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर ली गई है तथा फोर्स की तैनाती की गई है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 मार्च से 8 मार्च तक पुलिस का विशेष इंतजाम होगा पुलिस अधीक्षक ने होलिका दहन को लेकर पूरी जानकारी मीडिया को दी परंतु रंग कब खेला जाएगा इसका कुछ उल्लेख नहीं किया गया है शासन द्वारा 8 मार्च को धुलंडी का अवकाश पूर्व से घोषित है ऐसे में 7 मार्च को अवकाश घोषित नहीं होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है 7 मार्च को दसवीं बोर्ड की परीक्षा भी है जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।