बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अपनी पद स्थापन के बाद पहली बार कार्यवाही करने सड़क पर उतरे नवागत सूबेदार कार्यवाही करते ही विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं दरअसल सूबेदार नागवेद्र सिंह के द्वारा शहर की सीमा में चलने वाले थ्री व्हीलर ऑटो पर बिना परमिट फिटनेस बीमा को आधार बनाकर ऐसे अवैध रूप से चलने वाले ऑटो पर कार्यवाही से ऑटो चालक सूबेदार पर भेदभाव का आरोप लग रहे हैं सूबेदार के द्वारा बस स्टैंड और शहर के अन्य स्थानों पर चेकिंग के दौरान ऑटो के फिटनेस बीमा और परमिट के दस्तावेज नहीं होने पर उन पर चालानी कार्यवाही की गई ऑटो चालकों का कहना है कि शहर की सीमा में चलने वाले ऑटो बिमा फिटनेस बीमा और परमिट के नहीं दौड़ सकते तो फिर शहर से बाहर ग्रामीण अंचल और राज्य राजमार्ग पर लंबी दूरी पर चलने वाली सैकड़ो बसों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं उनका कहना है कि बुरहानपुर बस स्टैंड से प्रतिदिन चलने वाली अनेकों बसों के पास रूट का परमिट नहीं है बीमा फिटनेस भी नहीं है जो सैकड़ो सवारी ओवरलोड भर कर दौड़ रहे हैं की जांच क्यों नहीं कुछ दिन पूर्व खंडवा बुरहानपुर के बीच चलने वाली बस के पलटने और उसमें एक यात्री की मौत होने का जिम्मेदार कौन क्या सूबेदार इन बड़ों पर हाथ डालने से डर कर छोटो पर कार्यवाही कर अपना दायित्व पूरा कर रहे हैं ऐसा नहीं है तो बस स्टैंड से चलने वाली तथा यहां पहुंचने वाली बसो के परमिट सहित अन्य दस्तावेज चेक कर उन्हें खड़ी करें यहां मैरिज परमिट पर तथा बिना परमिट बसों का संचालन हो रहा है इस पर कार्यवाही करें ऑटो चालकों का कहना है कि जल्द ही इस भेदभाव की शिकायत उच्च अधिकारियों को प्रमाण के साथ करेंगे