अधेड ने किया बालिका के साथ दुष्र्कम आरोपी पुलिस गिरफत में

0
414

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निंबोला थाना क्षेत्र के एक ग्राम में अधेड बूटी पिता भारतसिंह 50 वर्ष ने ग्राम की एक बालिका के साथ 29 नवंबर सोमवार को दुष्र्कम किया है। 6 वर्षीय बालिका ने घटना की जानकारी परिजनो को दी जिस पर परिवार जनो ने रात्री में ही निंबोला थाना पहुंच कर इस की रिर्पोट दर्ज कराई। निंबोला थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए अधेड आरोपी को रात्री में ही गिरफतार कर हिरासत में लिया है, तथा आरोपी बूटी पर धारा 376.376(2) (के) 376 (एबी) 342 धारा 5 एम.6 लैंगिंग अपराधो से बालिकाओं का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस सम्बंध में पुलिस पीआरओ से मिली जानकारी में बताया गया है कि आरोपी बूटी के द्वारा किए गए दुष्र्कम की जानकारी परिजनो के द्वारा दिए जाने के तुरंत बाद निंबोला थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकडने की कार्यवाही की चूंकी आरोपी ग्राम का ही रहने वाला होने से वह गिरफतार हो गया। मंगलवार प्रात: आरोपी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी की गिरफतारी से पूर्व निंबोला थाने पर परिजनो के द्वारा सूचना देने पर बालिका का भी मेडिकल कराया गया जिस में जिला चिकित्सालय की महिला डाक्टर द्वारा बालिका के साथ दुष्र्कम होने की पुष्टी की गई। जिले में बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधो पर पुलिस प्रशासन तुरंत कार्यवाही कर आरोपीयों को धरदबोचने में सदैव तत्पर होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here