नए वैरिएन्ट की सुगबुगाहट से प्रशासन अर्लट 50 प्रतिशत से होगा स्कूलों का संचालन

0
92

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सप्ताह भर पहले ही मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में लगाई पाबंदी को समाप्त कर स्कूलों को भी पूरी क्षमता के साथ चालू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अचानक कोरोना संक्रमण के नए वैरिएन्ट की सुगबुगाहट की आहट के साथ दुनिया फिर एक बार सहम गई है। नए वैरिएन्ट ओमीक्रॉन के भयावह रूप को देखते हुए म.प्र. सहित अन्य प्रदेशों और केन्द्र ने भी नई गाईड लाईन जारी कर कुच्छ पाबंदी लागू करते हुए मास्क सेनिटाईजर और सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता को फिर लागू किया गया है। इस का पहला असर शिक्षा विभाग में देखने को मिला है। मुख्यमंत्री के द्वारा रविवार को अवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए स्कूलों को 50 प्रतिशत से संचालित करने के साथ ही ऑन लाईन शिक्षा को जारी करने के निर्देश दिए है, कक्षा 1 से 12 तक की क्लासेस अब 50 प्रतिशत उपस्थिति से लग सकेगी। इस निर्देश के पहले दिन स्कूलों में क्षमतानुसार विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो पर अगले दिन मंगलवार से नई व्यवस्था शिक्षको के द्वारा लागू कर बच्चो के गु्रप बनाऐ गए है। जिस के अनुसार मंगलवार से बच्चे स्कूल पहुंचेगे। शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत 9 से 12 तक की कक्षाओं में सोमवार से अद्धवार्षिक परीक्षा चालू होने से इस व्यवस्था को तो लागू रखा गया है पर यहां परिक्षा में सोशल डिस्टेंस और माक्स की अनिवार्यता को पूरी तरहां लागू किया गया है। इस सम्बंध में कन्या शाला की प्राचार्य ने जानकारी में बताया कि नए निर्देश के अनुसार मंगलवार से कक्षाओं में तीन तीन दिन बच्चों को बुलाकर शिक्षा दी जाऐगी। अगर कुच्छ पालक बच्चो को स्कूल भेजने के लिए सहमत नही है तो ऐसे में उन्हें ऑन लाईन शिक्षा दी जाऐगी। उन्होने बताया कि स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक की अद्धवार्षिक परीक्षा भी चालू है ऐसे में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक बैंच पर एक छात्र को भी बैठाया गया है, साथ ही स्कूल में प्रवेश के साथ उन्हें हाथ धोने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही स्कूल में मास्क के साथ प्रवेश अनिवार्य किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here