गड्ढों के दुरुस्ती करण के नाम पर लीपापोतीराहगीर हो रहे परेशान

0
88

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद ) मौसम की पहली हल्की बारिश ने सड़कों के दुरुस्ती करण की पोल खोल कर रख दी है पैदल चलने वाला हो या फिर दो पहिया चार पहिया वाहन सवार सभी परेशान हैं पर नगर निगम प्रशासन है कि आंख मूंदे बैठा है सीवरेज और जल आवर्धन को लेकर खोदी गई सड़कों के दुरुस्त कराने को लेकर अनेक बार मांग उठी निर्माण कंपनी ने जैसे तैसे लीपापोती की मगर मौसम की पहली हल्की बारिश ने इसकी पोल खोल कर रख दी और राहगीर घर से लेकर बाजार तक इन सड़कों से परेशान है जल आवर्धन और सीवरेज का काम अब तक आधा अधूरा शहर के 18 वार्डों में किया गया है और शेष रहे 30 वार्डों में इस काम को करने के लिए बाकी बची सड़कों को भी फिर एक बार खोद कर छोड़ दिया गया है निर्माण एजेंसी की लापरवाही इतनी के सड़क खोदने के महीनों बाद भी वहां काम आरंभ नहीं किया गया खोदी गई सड़कों के बड़े बोल्डर उठाकर शेष काम आगे चालू नहीं किया गया शहर की सड़कों की दुर्दशा की शिकायत निर्माण एजेंसी को लेकर महापौर माधुरी अतुल पटेल मुख्यमंत्री से मिलकर कर चुकी हैं परंतु उसके बाद भी काम में तेजी नहीं देखी गई है उस पर अब बारिश का मौसम आरंभ होने से सड़क के गड्ढों से राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है लेकिन निगम का निर्माण एजेंसी पर कोई जोर नहीं कंपनी अपने तरीके से धीमी गति से कार्य कर रही है सड़क पर होने वाले गड्ढों से अब तक अनेक दुर्घटनाएं भी सामने आ चुकी है पर निर्माण एजेंसी को कोई फर्क नहीं पड़रहा है शहर की सड़कों को सुधारने और निर्माण एजेंसी पर लगाम कसने हेतु जिला कलेक्टर को एक्शन मोड में आना होगा जिस प्रकार सिंधी बस्ती बाईपास घटिया निर्माण के समय होने वाले इस मार्ग पर दुर्घटनाओं के लिए तत्कालीन जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और निर्माण एजेंसी पर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश देकर उसे जिम्मेदार माना था ठीक इसी प्रकार अब शहर की खस्ताहाल सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर निर्माण एजेंसी पर एफ आई आर दर्ज करने तथा हरजाना देने के आदेश दें तो उम्मीद की जा सकती है कि कुछ व्यवस्था में सुधार आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here