फीस स्टेक्चर को लेकर आदेश में कुच्छ स्पष्ट नही पालक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

0
233

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कोरोना संक्रमण के कंट्रोल में होने के चलते स्कूलों के संचालन को नियमित कर पूरी क्षमता के साथ क्लासे लगाने की अनुमति शासन द्वारा स्कूल संचालको को दी गई है तथा यह भी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पालको की लिखित सहमती के साथ ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे तथा शासन के इस आदेश में यह स्पष्ट नही है कि स्कूल संचालक फीस किन मदों में वसूल करेगे। फीस को लेकर स्पष्ट नही होने से स्कूल संचालक पूरी फीस देने का दबाव पालकों पर बना रहे है, ऐसे में पालको की चिंता बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बनी हुई है। साथ ही स्कूल संचालको ने मनमाने ढंग से ऑनलाईन पढाई को भी बंद कर दिया है, इन मामलो को लेकर पालक महासंघ के राजीव खेडकर, सरीता राजेश भगत व अन्य सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम केआर बडोले को देकर देकर चिंता जताई गई है कि कोरोना संक्रमण की आर्थिक मार से अभी पालक उबरे नही है और स्कूल संचालको के द्वारा पूरी फीस की मांग करना उनके लिए चिंता का विषय बन गया है, साथ ही पालक महासंघ ने इस ज्ञापन में बच्चो के स्वास्थ्य की चिंता भी जताई है तथा कहा गया है कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरहां से बिदा नही हुआ है, आज भी प्रदेश सहित देश भर में कोरोना संक्रमण के नए वैरीएंट सामने आ रहे है, ऐसे में स्कूलों का पूरी क्षमता के साथ संचालन चिंता का विषय बना हुआ है वहीं ऑफ लाईन तरीके से परीक्षा का आयोजन भी चिंता बढा रहा है, ज्ञापन में मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले पर विचार करने तथा स्कूल संचालको की पूरी फीस की मांग पर भी विचार करने का निवेदन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here