आवारा कुत्तों का आतंक इंसानों के साथ जानवर भी सुरक्षित नहीं जिम्मेदार मौन

0
58

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है आवारा कुत्ते गली मोहल्ले चौराहों पर लोगों को अपना निशाना बनाकर उन्हें घायल कर रहे हैं वही गली मोहल्ले में पालतू बकरियों को भी अपना निशाना बनाकर अपनी भूख मिटाने की कोशिश कर रहे हैं गुरुवार को भी राजपुरा वार्ड पार्षद के मकान के पास आवारा कुत्तों ने बकरी के बच्चे को अपना शिकार बनाने की कोशिश की लेकिन पार्षद अहफाज मीर और क्षेत्र के लोगों की तत्परता से कुत्ते के शिकार से बकरी के बच्चे को बचाने में सफलता मिली वार्ड में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर पार्षद के द्वारा पहले भी निगम के जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है परंतु कोई कार्यवाही अमल में नहीं आ रही है इसी प्रकार शहर के प्रमुख मार्गो चौराहों पर आवारा पशु ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जिस के चलते एक्सीडेंट की घटनाएं भी सामने आ चुकी है लेकिन निगम प्रशासन इन्हें भी पकड़ने में नाकाम दिखाई दे रहा है आवारा कुत्तों और उनके आतंक से शहरवासी परेशान है अनेक शिकायतें होने के बाद भी कुत्तों की नस्ल पर रोक लगाने तथा उन्हें पकड़ जंगल में छोड़ने में नाकाम है आवारा कुत्तों और पशुओं को पकड़ने के लिए निगम प्रशासन के पास वाहन भी उपलब्ध है परंतु निगम प्रशासन की इच्छा शक्ति नहीं होने से इंसानों सहित जानवर भी इनका शिकार हो रहे हैं निगम प्रशासन को चाहिए कि वह इस और तुरंत ध्यान देकर आवारा कुत्ते और पशु पकड़ने की विशेष मुहिम को चलाना चाहिए ताकि इस से शहर वासियों को निजात मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here