उच्च तकनीक की तीसरी आंख से मिलचाल गुलाबगंज क्षेत्र की होगी निगरानी

0
88

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सप्ताह भर पहले उपनगर लालबाग के मिलचाल गुलाबगंज क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया की एक पोस्ट को बहाना बनाकर क्षेत्र के साम्प्रदायक स्वहार्द को बिगाडने का प्रयास किया था जिस से उक्त क्षेत्र में चार दिनों तक साम्प्रदायक वातावरण र्निमित रहा। हालात को समझते हुए पुलिस अधिक्षक के द्वारा कढाई से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तथा दोनों समुदाय से संवाद कर असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए धारा 144.147.148.149.153.427 के तहत नामजद अपराधन पंजीबद्ध करते हुए आरोपीयों को गिरफतार किया गया था तथा फरार आरोपीयों की तलाश की गई। उक्त मामले के 6 आरोपीयों का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग हाथ नही लगने के चलते पुलिस कप्तान की ओर से 6 आरेापीयों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया गया है। मिलचाल गुलाबगंज क्षेत्र संवेदन शील क्षेत्र होने के चलते दोनों समुदाय की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उच्च तकनीक की पुलिस की तीसरी आंख के 13 कैमरों को विभिन्न हिस्सों में लगाकर उन्हें कन्ट्रोल रूम से जोडा जा रहा है। ताकि असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उपनगर लालबाग के गुलाबगंज मिलचाल, चिंचाला ऐसे क्ष्ेात्र है जहां मामूली विवाद भी साम्प्रदायक रूप लेकर सामने आता है। जिस से पूरे क्षेत्र के साथ इस का असर शहर में अफवाहो के रूप में सामने आता है। भविष्य में मिलचाल गुलाबगंज में किसी प्रकार का वातावरण खराब नही हो इस को ध्यान में रख कर यहां कैमरे लगाऐ जा रहे है ताकि क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इस क्षेत्र में लगाऐ जाने वाले कैमरों के स्थान का चयन पुलिस कप्तान राहुल कुमार के द्वारा स्वंय किया गया। 15 नवबंर को क्षेत्र में हुए विवाद के बाद पुलिस कप्तान के द्वारा मामले की नजाकत को समझते हुए सख्ती दिखाकर आरोपीयों पर कार्यवाही करते हुए 8 लोगों को आरेापी बनाकर दो लोगों को गिरफतार कर 6 फरार आरोपीयों की तलाश के लिए उन पर दो-दो हजार के इनाम की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here