गणपति नाका बाईपास का काम बंद क्षेत्र के लोग हो रहे परेशान

0
113

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) इंदौर इच्छापुर हाईवे के गणपति नाका सिंधी बस्ती बाईपास के नव निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य तो आरंभ किया गया लेकिन मार्क को खोदकर कार्य बंद करने से जहां आवागमन बाधित हुआ है वही धूल मट्टी के गुबार से क्षेत्रवासी परेशान हैं बायपास के जर्जर होने से भारी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते होने वाली शिकायतों के चलते विभाग द्वारा इसके नव निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था शासन द्वारा बायपास नव निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिससे सीसी रोड का निर्माण होना है परंतु लोक निर्माण विभाग के द्वारा काम शुरू कर इसे बीच में रोक देने से जहां आवागमन प्रभावित हो रहा है वही धूल मिट्टी के गुबार से क्षेत्र के लोगों के साथ ही वाहन चालक के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है लोकसभा उपचुनाव के चलते अचानक बायपास मार्ग के निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया था जिसे अब तक चालू नहीं किया गया बायपास मार्ग के कार्य को क्यों बंद किया गया इसको लेकर विभाग के पास कोई जवाब नहीं है विभाग ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही भी नहीं कर रहा हे ज्ञात हो कि इस मार्ग के जर्जर होने से यहां होने वाले हादसों के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार माने जाने के चलते इसके पुनः निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए थे जिसे शासन द्वारा मंजूरी भी मिल कर बजट भी मिल चुका है अब विभाग को चाहिए कि वह ठेकेदार से निर्माण कार्य को चालू करा कर शीघ्र पूरा कराए ताकि आवागमन में सहुलत हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here