बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सिख धर्म के गुरु गुरु नानक जी का 552 वा प्रकाश पर्व राजघाट स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया तीन दिनों तक चलने वाले अखंड पाठ का भी आज समापन हुआ। प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में कीर्तन अरदास का आयोजन होने के साथ यहां लंगर का आयोजन भी किया गया सभी समाज जनों ने लंगर का लाभ भी उठाया। गुरु नानक देव के 552 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लघवी राजघाट स्थित गुरुद्वारा पहुंचे तथा माथा टेक कर अरदास में भाग लिया वही सरदार शैली कीर ने गुरु नानक देव की समाधि पर पंखा झल उनकी सेवा की। विगत वर्षों में कोरोनासंक्रमण के चलते सभी आयोजन सीमित संख्या में कोविड-प्रोटोकॉल के तहत किए जा रहे थे परंतु एक दिन पूर्व ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनासंक्रमण पर लगाई सभी पाबंदियों को समाप्त करने की घोषणा के साथ धार्मिक सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ करने की आजादी दी है। जिसके चलते शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शहर भर के सभी गुरुद्वारों में गुरु नानक पर्व की जयंती के आयोजन पूरी क्षमता के साथ धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार किए गए जहां बड़ी संख्या में समाज जनों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।