बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश सरकार नशामुक्ति अभियान चलाकर नशा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, वहीं दुसरी ओर गली गली मोहल्ले-मोहल्ले स्कूल कॉलेज धार्मिक स्थलों के साथ रहवासी क्षेत्रों में शराब दुकाने खोल लोगों को नशा करने का निमंत्रण दे रही है, सरकार के इस नशा मुक्ति अभियान पर लोग सवाल उठा पूछ रहे है कि यह कैसा नशा मुक्ति अभियान है एक ओर सरकार गली मोहल्लो में शराब दुकानें खोलकर उन्हें शराब की लत लगा रही है, वहीं दूसरी ओर राजनैतिक दिखावा कर भाजपा के नशा विरोधी नेताओं को खुश करने के लिए दिखावे के अभियान चला रही है, नशा मुक्ति के खिलाफ उपनगर लालबाग सहित अन्य ग्रामीण अंचलो में क्षेत्रवासी ग्राम और रहवासी क्षेत्र सहित स्कूल धार्मिक स्थल से शराब दुकाने हटाने की मांग की जा रही है, इस पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नही है ऐसे ही एक मामले को लेकर उपनगर लालबाग में स्कूल और रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाने को लेकर सदबुद्धि यज्ञ किया जाकर भगवान से प्रार्थना की जा रही है कि भगवान सरकार के जिम्मेदारों को सदबुद्धि वह शराब दुकान हटाऐ यहां विगत दो माह से क्षेत्रवासी जिला प्रशासन से दुकान हटाने की मांग कर रहे है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे है। क्षेत्रवासीयों ने यह शिकायत सीएम हैल्पलाईन में भी की परंतु उस के बाद भी शिकायत का निराकरण नही हो रहा है।