बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मावटे की वर्षा घने कोहरे के बीच चमकीली धूप से जहां फसलों पर भी प्रभाव पड़ा है वहीं इससे आमजन जीवन भी प्रभावित हुआ है मावट्टे की वर्षा से जहां फसलों पर इल्लियो का प्रकोप बढ़ गया था वही माहौल में भी ठंडक खुल गई थी दिन भर सर्दी से आमजन जीवन प्रभावित हुआ इसी बीच घने कोहरे की चादर ने शहर को ढक दिया दिन चढ़ने के साथ चमकीली धूप से जहां फसलों को राहत मिली वहीं आमजन जीवन भी सामान्य हुआ लेकिन अब घने कोहरे के बाद कड़कड़ाती ठंड अपने शबाब पर है सूरज डूबने के साथ सर्द हवाएं माहौल में ठंडक घोल रही है जिस से रात के पारे में कमी देखी गई है 15 से 18 डिग्री के बीच रात का तापमान सुबह होते-होते 14 डिग्री तक पहुंच गया है रात्रि और सुबह के तापमान में गिरावट के चलते आम जन अपने को गर्म कपड़ों में लपेट रखा है लेकिन इस गिरते तापमान का नगर निगम प्रशासन की सेहत पर कोई असर नहीं डाल रहा है जिसके चलते निगम प्रशासन ने अलाव जलाने की और अपना ध्यान नहीं केंद्रित किया है मौसम के बदले मिजाज के साथ बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और बाजार के प्रमुख चौराहा पर अलाव जलाने की व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन निगम प्रशासन अभी भी इसके लिए नहीं जागा है पिछले दो दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जो गिरकर 14 डिग्री तक पहुंच चुकी है अब ऐसे में निगम प्रशासन को अपनी नींद से जाग कर अलाव जलाने की व्यवस्था करनी चाहिए।