बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं आशुतोष शुक्ल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर द्वारा जिला न्यायालय बुरहानपुर के प्रांगण में प्यासे पंछियों के लिए वृक्षों पर पानी के सिकोरे लगाये गये। गर्मी के मौसम में कई पशु-पक्षी पीने के पानी के अभाव में प्यासे रह जाते है एवं पीने के पानी के अभाव में दम तोड़ देते है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव ने व्यक्त किया कि जिले में अप्रैल से जून माह के समय में गर्मी का भीषण प्रकोप रहता है। मानव खुद के लिए और पालतू पशुओं के लिए तो पानी का प्रबंध कर लेता है परंतु पंछियों को अपना दाना-पानी खुद ही दूढना पड़ता है। कई पंछियों की दाना-पानी के आभाव मे मृत्यु हो जाती हूँ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपील करता है कि सभी आम नागरिकों को आगे बढ़कर अपनी सुविधानुसार पंछियों के लिए इस तपती गर्मी में पेड़ों या ऐसे स्थान जहां पर पंछियों का आना- जाना लगा रहता है वहां मिट्टी के सिकोरों को लगाकर उनमें पानी भरकर प्यासे पंछियों की सहायता कर सकते है। उक्त अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज मेहरा, सचिव विनोद काले, सह सचिव भूपेन्द्र जूनागड़े, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कोरावाला, संतोष देवताले एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।