बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्ष 2019 में जिले में 129 करोड़ से नल जल योजना की शुरुआत की गई इसके पहले चरण में जिले की सभी ग्राम पंचायत में टंकियो का निर्माण और पाइप लाइन बिछाकर हर घर नल और स्वच्छ जल पहुंचना इस योजना का मुख्य उद्देश्य था केंद्र की इस योजना में 129 करोड़ खर्च हुए देश में बुरहानपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रशासनिक अधिकारियों ने खूब वाह वाही लूटी राष्ट्रपति से सम्मानित हुए लेकिन धरातल का सच यह है कि जिले ग्राम पंचायत में आज भी पेयजल को तरस रही है कोसों पैदल चलकर ग्रामीण महिलाएं पेयजल की जुगाड़ कर रही है ग्रामीण आज भी गड्ढे खोदकर उस से मठ मैला दूषित जल पीने को मजबूर है शासन की नल जल योजना के घरों के बाहर लगे नल और ग्राम में पानी की टंकियां इस योजना का मखौल उड़ा रही है जिले में भीषण गर्मी का दौर है पारा 44 डिग्री पार कर चुका है लेकिन राजनेता केवल राजनीति में लगे हैं नल जल योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिला इस पर उनका कोई ध्यान नहीं है अब भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर कलेक्टर स्वयं मैदान में है संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण अंचलों में पानी पहुंचाने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन जिले भर में नल जल योजना की 100% सफलता और लक्ष्य पूर्ति के बाद भी समस्या क्यों आ रही है इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है आखिर 129 करोड़ खर्च होने के बाद भी ग्रामीण क्यों प्यासे है क्या यही इस योजना का सच है।