बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अप्रैल 2024 के श्रम आयुक्त के साथ टेक्सटाइल संचालकों और मजदूर यूनियन के साथ हुए अनुबंध का पालन नहीं होने पर पावरलूम बुनकर मजदूरों ने फिर अपनी आवाज बुलंद कर जिम्मेदारों से गुहार लगाई थी के टेक्सटाइल संचालक श्रम आयुक्त और कलेक्टर की मध्यस्थता और अनुबंध की अनदेखी कर अनुबंध अनुसार 25-25 रुपए प्रति मीटर की मजदूरी नहीं दे रहा है ऐसी स्थिति में मजदूर फिर हड़ताल करेगा इस पर कलेक्टर और श्रम आयुक्त ने संज्ञान लिया तथा आगामी 3 सितंबर को बैठक कर समस्या का हल निकाला जाएगा। इसी संबंध में शुक्रवार को बुनकर मजदूरों की आम बैठक में सहमति बनी के पहले जिम्मेदारों के साथ बैठक कर बात की जाए टेक्सटाइल संचालक अप्रैल 2024 में तय की गई मजदूरी सभी बुनकरों को सामान रूप से सूत की घट्टी और टेप लेन के समझौते पर अमल करें बुनकर को हफ्तावरी पगार समय पर तथा बाहर से कपड़ा मंगवाना बंद कर स्थानीय बुनकरो के उत्पादन को क्रिय करें अगर इन मुद्दों पर टेक्सटाइल संचालक अमल नहीं करते हैं तो 3 सितंबर के बाद बुनकर मजदूरों की आम बैठक बुलाकर अगली रणनीति तैयार की जाए जहां एक और मजदूर जिम्मेदारों के साथ बैठकर मामला हल करना चाहता है वही टेक्सटाइल संचालक भी आगे आकर बुनकरों की उचित मांगों को मानकर शहर की धड़कन को धड़कने दे इसके साथ ही प्रशासन बिजली विभाग के जिम्मेदारों से बात करें तथा उनके बिलों को भरने के लिए समय देकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद नहीं करें इस पूरे मामले पर बुनकर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी का कहना है कि हमने अपने मामलों को जिला कलेक्टर श्रम आयुक्त और बिजली विभाग के समक्ष रखा है अब जिम्मेदार इसे हल करें बुनकर मजदूर तो अपनी रोजी चाहता है।