बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम में अफसरों की अफसर शाही से सत्ता पक्ष के पार्षद बदतमीज कार्यपालन यंत्री के व्यवहार से परेशान होकर आयुक्त को ज्ञापन देकर 48 घंटे में कार्यवाही करने का अल्टीमैटम दिया है, ई कचरा वाहन खरीदी मामले में 30 लाख के भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर कार्यपालन यंत्री प्रेमलाल साहू के र्दुव्यवहार से परेशान सत्ता पक्ष के लगभग सभी पार्षदों ने इस की शिकायत आयुक्त से करते हुए कहा है कि पार्षद जन समस्याऐं लेकर उनके पास जाते है पर वह उनके साथ ठीक से बात नही करते है तथा भवन र्निमाण सहित अन्य मामलो में पैसे मांगते है, पार्षदों के प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रेमलाल साहू की इस गंभीर शिकायत को देखते हुए आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने मामले की जांच कर तुंरत कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं सत्ता पक्ष के पार्षदो ने आयुक्त को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो वह नगर निगम परिसर में धरने पर बैठ जाऐगे। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा करने वाली भाजपा खुद अपने ही जाल में फंसती नजर आ रही है, भाजपा सत्ता पक्ष के पार्षद स्ंवय निगम अधिकारीयों के द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत आयुक्त से कर रहे है, जिस से इस बात को बल मिलता है कि ई कचरा गाडीयों की खरीदी मामले में 30 लाख के भ्रष्टाचार की शिकायत भी सही हो सकती है, क्युंकि ई कचरा खरीदी वाहन क्रिय समिति के प्रेमलाल साहू चेयरमैन रहे है उनही की निगरानी में 10 वाहनों की खरीदी की गई थी अब ऐसे में यदि उन पर पार्षदों की शिकायत पर कार्यवाही होती है तो 30 लाख के भ्रष्टाचार वाले मामले में भी प्रेमलाल साहू पर शिकंजा कसा जाऐगा।