बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुरातात्विक महत्व के असीरगढ़ किले के निकट एक खेत में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह की बात सामने आने के बाद ग्रामीणों ने खेत में खुदाई शुरू की जिसके चलते खेत मालिक के द्वारा अपने खेत को नुकसान पहुंचाने की शिकायत प्रशासन को करने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर नेपानगर एसडीएम और तहसीलदार ने शिकायत की जांच करने खेत पर पहुंचे तो पाया कि खेत में जगह-जगह गड्ढे है लेकिन यहां से किसी को कोई सोने का सिक्का प्राप्त हुआ इसकी पुष्टि नहीं हुई है तहसीलदार और एसडीएफ ने ग्राम पंचायत से भी इस संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि की ग्रम के आसपास के लोग रात्रि में खेत में पहुंचकर खुदाई कर रहे हैं यह अफवा कुछ समय पहले भी जोरों पर फैली थी तथा तब भी ग्रामीणों के द्वारा खुदाई की गई थी लेकिन किसी को कोई धन खेत से प्राप्त हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो सकी वर्तमान में खेत में खुदाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर यह मामला गरमा गया बताया जाता है कि पुरातात्विक महत्व का असीरगढ़ किला मुगलो का फौजी केंद्र रहा है तथा यहां घन छुपा होने की अफवाह समय-समय पर फैलती है जिसके चलते इस प्रकार की घटनाएं भी सामने आई है वर्तमान में खेत मालिक की शिकायत पर एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा जांच की गई है मामले को देखते हुए प्रशासन ने खुदाई पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वही यह भी जांच की जा रही है कि यदि किसी को कोई गढा हुआ धन प्राप्त हुआ है तो उसे जप्त कर कार्यवाही की जाएगी!