समाज सुधार का पहला कदम दहेज. दारू. और डी.जे. प्रतिबंधित

0
103

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में समाज के लिए नए नियमवली को सर्वसम्मती से जारी कर समाज में दहेज लेने दारू और डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाकर समाज की अनेको बुराईयों में सुधार किया गया है, बुधवार को सर्व आदिवासी समाज का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन यहां आयोजित किया गया जिस में प्रदेश भर से आदिवासी समाज के नेतओं झूमा सोलंकी सहित अनेक नेता शामिल हुए, सर्व आदिवासी समाज के लिए नए नियम कायदों को मंजूरी देकर इसे लागू किया गया जिस के तहत समाज में दहेज़ प्रथा को बंद कर समाज में दारू की प्रथा पर भी प्रतिबंध लगाया गया, इस के साथ ही समाज में अनेक कुरूतीयों को भी खारिज करते हुए विवाह सम्बंधि नए नियम लागू किए गए, समाज में किसी लडकी को भगाकर लाने पर अब पटेल सहित समिति के सदस्यों के द्वारा पूरी जांच पडताल कर उसकी मर्जी समाज और आयु का पता लगाने के साथ ही पटेल गांव में विवाह करा सकेगा, यदि सदस्यों की जांच में सदस्यों को कुच्छ गलत पाया जाता है तो वह तत्काल लडकी को उसके गांव पहुंचाने की व्यवस्था करेगा। इस के साथ ही समाज के किसी व्यक्ति के द्वारा अपने लडके लडकी की शादी आदिवासी समाज से बाहर की जाती है तो ऐसे में उसे आदिवासी होने की समस्त सुविधाओं को बंद करने की कार्यवाही सर्व आदिवासी समाज की ओर से तत्काल क जाऐगी, बदलते परिवेश में आदिवासी समाज ने भी अपने को बदलने का प्रयास करते हुए इस राज्यस्तरीय आदिवासी सम्मेलन में नए नियम कायदे लागू कर समाज सुधार की ओर एक कदम बढाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here