बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में खंडवा लोकसभा उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके चलते जिले की सीमाओं पर विशेष चेकपोस्ट लगाकर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोनी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान वर्धा महाराष्ट्र निवासी धनराज भालेराव के वाहन से 12 लाख 11 हजार रूपये जप्त किए गए जिसकी पुष्टि लालबाग थाना प्रभारी के द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
दूध डेयरीयों पर जांच की कार्यवाही मावे और दूध के लिए सैंपल
बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी दिनों में दीपावली पर्व के चलते दूध और मावे से बनी मिठाइयों के अधिक उपयोग और नकली मावे से बनी मिठाइयों के बाजार में बिकने से रोकने के उद्देश्य से खाद एवं औषधि प्रशासन अलर्ट हुआ है जिसके चलते गुरुवार को शहर की दो दूध डेयरी ऊपर जांच की कार्रवाई की गई यहां निरीक्षक औषधि प्रशासन के द्वारा डेरी में रखे मावे और दूध के सैंपल लिए गए हैं। जो जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे सैंपल फेल होने पर रासुका जैसी कार्यवाही होना बताया गया है।