बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 1959 में लद्दाख की चीन की चौकी पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी पर चीन के द्वारा आक्रमण पर चौकी सुरक्षा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में 21 अक्टूबर को पुलिस जवान शहीद दिवस के आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार 21 अक्टूबर की प्रात 9 बजे रेणुका माता पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में शहीद स्मारक बना कर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला न्यायालय के न्यायाधीश गणों के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां पुलिस जवानों की एक टुकड़ी ने शहीद स्मारक के निकट से गुजर कर शहीदों को सलामी दी क्योंकि जिले में उपचुनाव की आचार संहिता लागू होने तथा बड़ी संख्या में जवानों के सुरक्षा ड्यूटी में होने से आयोजन सादगी के साथ मनाया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों न्यायधीश गण एवं पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर ने स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर 1959 से लेकर अब तक सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों के शहीदों के नाम का वाचन पुलिस अधीक्षक ने गर्व के साथ लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। चूंकि जिले में उप चुनाव की आचार संहिता लागू है ऐसे में पुलिस विभाग के द्वारा शहर के गणमान्य जनों सहित सामाजिक संस्थानों को निमंत्रण नहीं दिए जाने तथा आचार संहिता का पालन होने के चलते शहर के गणमान्य उपस्थित नहीं हो सके। पुलिस विभाग अपने जवानों की देश सुरक्षा में लगे होने तथा अपने कर्तव्यों के पालन में शहीद होने वाले जवानों की याद में पिछले 62 वर्षों से इसी प्रकार पुलिस शहीद दिवस मना कर उन्हें श्रद्धांजलि देता चला आ रहा है।