बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले का ग्राम पाचौरी अवैध हत्यारों के निर्माण के लिए पहचाना जाता है, यहां का सिकलीगर समाज घरों में हस्तर्निमित हत्यार बनाकर इस की तसकरी करता आया है, लेकिन बुधवार को पुलिस ने एक बडा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है खुसाले में बताया गया है कि पडोसी राज्य गुजरात से लकजरी बस में पार्सल के माध्यम से अवैध हत्यार निर्माण का रॉ मटेरियल जिस में 899 बैरल, 451 शटरनली व अन्य एसेसरीज़ पार्सल के माध्यम से सूरत से यहां पहुंची जिसे ग्राम पाचौरी के हरपाल सिंह ओंकार सिंह और उसे दो साथीयों ने बस से उतारा है, मुखबिर की सूचना पर लालबाग पुलिस ने आरोपी को बस से पार्सल उतारते रंगे हाथो पकडा है। इस पूरे माम मशरूका की कीमत लगभग 15 लाख रूपये बताई जा रही है, जिले में अवैध हत्यार निर्माण का इतना बडा खेल चल रहा है यह पुलिस को खबर ही नही यहां रॉ मटेरियल सूरत गुजरात से आसानी के साथ पहुंच रहा है फिर भी पुलिस का दावा अपराधों पर नियंत्रण है यह कैसा नियंत्रण के जिले में खुले आम अवैध हत्यारों का निर्माण हो रहा है, रॉ मटेरियल बाहर से पार्सल के माध्यम से पहुंच रहा है फिर भी अपराधों पर नियंत्रण वह भई वह अजब अपराधो पर गजब पुलिस नियंत्रण—। इस पूरे मामले में लालबाग पुलिस ने 3 आरोपीयों पर आर्मस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मोटर साईकिल और ऑटो रिक्षा की जप्ती भी की है।