कमलनाथ ने कहा शिवराज सिर्फ  घोषणा करते है वह तो शाहरुख सलमान से भी बड़े एक्टर

0
149

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खंडवा में चुनाव प्रचार का शखानंद करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि केंद्र की किसान विरोधी सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे पारा चढ़ता जा रहा है नेता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। खंडवा लोकसभा की सबसे हॉट सीट कही जा रही खंडवा में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अलग ही अंदाज में नजर आए। खंडवा शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने खंडवा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह को जिताने की अपील तो की ही साथ ही प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ ने चुनावी मंच से सीएम शिवराज को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा की मुख्यमंत्री तो झूठ बहुत बोलते है, खंडवा का रिंग रोड कहां पर है खंडवा में युवाओं को रोजगार कब मिलेगा युवाओं के लिए कुछ करना होगा हमारी सरकार में रहते हुए हमने किसानों का कर्ज माफ किया बुरहानपुर में 17200 किसान का कर्ज माफ किया खंडवा में 58000 किसानों का कर्जा माफ किया खरगोन में 118000 किसानों का कर्जा माफ किया देवास में 113000 किसानों का कर्जा माफ किया हमने किसानों के हित में काम किया है। यहां जमकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था महंगाई खत्म करेंगे लेकिन महंगाई आप सबको मालूम है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्टिंग को लेकर सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसा है कमलनाथ ने कहा है की एक्टिंग के मामले में शिवराज सिंह चौहान का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है, एक्टिंग में शिवराज सिंह चौहान शाहरुख खान और सलमान खान को भी पछाड़ सकते है। वहीं इस सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया जिसमें पूर्व मंत्री अरुण यादव, सचिन यादव, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित खंडवा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राज नारायण सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here