मुक्ताईनगर से छेडखानी कर भागे युवकों को शिकारपुरा पुलिस ने धरदबोचा

0
316

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सनावद निवासी तीन युवको के द्वारा महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर में किसी महिला के साथ छेडखानी की घटना को अंजाम देेकर भागे तीन युवको को शिकारपुरा पुलिस ने धर दबोच मुक्ताईनगर पुलिस के हवाले किया है। इस सम्बंध में शिकारपुरा थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया और मुक्ताईनगर पुलिस के इंसपेक्टर ने जानकारी में बताया कि बीती रात सनावद निवासी तीन युवक महाराष्टद्य के मुक्ताईनगर पहुंचे जहां उनके द्वारा एक महिला के साथ छेडखानी करने पर क्षेत्र के लोगों के साथ विवाद किया जिस में युवको के चार पहिया वाहन के कांच भी टूटे विवाद के बीच युवक अपने वाहन से शाहपुर बुरहानपुर की ओर भागने पर मुक्ताईनगर पुलिस के द्वारा इस की सूचना शाहपुर पुलिस को दी गई जहां युवको के वाहन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन यहां युवक पुलिस को चकमा देने में सफल हो गए लेकिन शिकारपुरा पुलिस ने तीन युवको को घेराबंदी कर धर दबोच लिया युवको के वाहन से एक तलवार के साथ कुछ नगद राशि भी जप्त हुई है। युवको को धरदबोच ने के बाद इस की सूचना मुक्ताईनगर पुलिस को देने पर महाराष्ट्र पुलिस बुरहानपुर पहुंची और युवको को अपनी कस्टडी में लेकर उनसे जप्त की गई तलवार मोबाईल और कुछ राशि तथा चार पहिया वाहन ओमनी अपने साथ लेकर गई है। सनावद के युवकों के द्वारा महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर पहुंच कर किसी महिला के घर पहुंच उसके साथ छेडखानी कर विवाद की घटना को अंजाम देना इस ओर इशारा करता है कि युवको और महिला के बीच कोई सम्बंध है तथा कोई विवाद पुराना है जिस के चलते सनावद से पहुंच कर वहां विवाद करना किसी पुराने विवाद को दर्शाता है, बेहरहाल मुक्ताईनगर पुलिस की सूचना पर बुरहानपुर पुलिस हरकत में आई और तीन युवक पंकज कमलसिंह और भगवान को पकड मुक्ताईनगर पुलिस के हवाले किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here