रिमाइंडर पर रिमाइंडर पर नहीं कोई कार्यवाही नगर निगम की उदासीनता आई सामने

0
93

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम अपने दायित्व निभाने में कितना उदासीन है इसका एक और उदाहरण सामने आया है जो सीधे तौर पर स्कूल और छात्रावास के बच्चों से जुड़ा है मामला कमल टॉकीज स्थित उर्दू मेन स्कूल से जुड़ा है जहां परिसर में वृद्ध इमली का सूखा एवं खोखला पेड़ जिसे काटे जाने को लेकर भारी विवाद के साथ स्कूल प्रबंधन पर हरा भरा पेड़ काटने के आरोप लगे थे जिसके चलते आधा अधूरा छोड़ दिया गया था जो वर्तमान में सुख कर और अधिक जोखिम भरा हो गया है उसे उतरावाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा नगर निगम को पत्र लिखकर रिमाइंडर भी किए गए लेकिन निगम के जिम्मेदार अफसर के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है जबकि वर्षा हवा आंधी का मौसम शुरू हो चुका है स्कूल दो शिफ्ट में संचालित होती है जहां पूरे समय बच्चे स्कूल परिसर में रहते हैं साथ ही इस स्कूल के प्रथम मंजिल पर बालिका छात्रावास भी संचालित होता है जिन बच्चों का इस सूखे पेड़ के नीचे से होकर गुजरना होता है यदि ऐसे में सुखा इमली के पेड़ का कुछ हिस्सा टूटकर बच्चों पर गिर जाए तो कोई बड़ी जनहानि सामने आ सकती है लेकिन निगम के जिम्मेदारों का इससे कोई लेना-देना नहीं स्कूल प्रबंधन के इस रिमाइंडर के बाद भी नगर निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है नगर निगम और शिक्षा विभाग की इस लापरवाही पर शाला विकास समिति ने कलेक्टर से गोहर लगाई है कि वह इस और ध्यान देकर निगम को निर्देशित करें कि शाला परिसर में लगे सूखे जर्जर पेड़ को कटवाने की व्यवस्था करें ताकि किसी बड़ी जनहानि से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here