शिक्षा के मंदिरों में बज गई घंटी नए शिक्षा सत्र का हुआ शुभारंभ

0
125

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) समर वेकेशन की लंबी छुट्टी के बाद 18 जून से नई शिक्षा सत्र का शुभारंभ हुआ जहां स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रथम दिन स्कूलों में नए छात्रों का तिलक लगाकर गुलदस्ते देकर शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की नई शिक्षा सत्र के आरंभ होते शिक्षा के मंदिरों में घंटी बजाने से नए पुराने छात्र स्कूलों में पहुंचे जहां नए दोस्तों से मिलने मिलाने और स्कूल से परिचित हुए शासन के निर्देशों के तहत 18 से 20 जून तक स्कूलों में स्कूल चले हम अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए जहां शिक्षकों ने नए सत्र से स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की अगवानी कर उनका उत्साह वर्धन किया स्कूल का सत्र नया विद्यार्थी नए लेकिन व्यवस्थाएं वही पुरानी नई पुरानी व्यवस्थाओं के बीच मस्ती और उलहड़ मचाते छात्र मस्ती में मस्त अपने दोस्तों के संग ऊंची उड़ान के सपने सजोने लगे नया शिक्षा सत्र आरंभ होने से सुबह की रौनक ही बदल गई हर गली मोहल्लों से छात्रों की टोलिया अलग ही रंग जमा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here