निष्कासित कांग्रेस नेताओं की हुई घर वापसी जिला अध्यक्ष ने की पुष्टि

0
79

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी से बागी गतिविधियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिले के 9 कांग्रेस नेताओं को पार्टी की प्रार्थमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया था इन कांग्रेस नेताओं पर आरोप था कि उनके द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध जाकर किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी के समक्ष में कार्य किया गया था इसको लेकर निष्कासित नेताओं से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए तथा शीर्ष नेताओं की मंशानुसार बड़े गहन विचार मंथन के बाद विधानसभा चुनाव 2023 के अवसर पर पार्टी की प्रार्थमिक सदस्यता से निष्कासित किए गए पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी कार्यवाहक अध्यक्ष नूर काजी उप नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम बुरहानपुर उबेद शेख पार्षद अबरार साहब ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी पार्षद प्रतिनिधि हमीदुल्लाह शौकत उल्लाह दाउदपुरा अकील औलिया अंतर सिंह बर्डे एवं मोहन ठाकसे का निष्कासन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा निरस्त कर सभी नेताओं की प्राथमिक सदस्यता को बहाल किया गया है जिसकी पुष्टि जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक ने इस प्रतिनिधि के साथ मोबाइल पर चर्चा करते हुए की है जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक ने कहा कि निष्कासित कांग्रेस नेताओं की पार्टी में वापसी सभी की सहमति से की गई है उन्होंने विश्वास जताया कि निष्कासित नेताओं की कांग्रेस पार्टी में वापसी से लोकसभा चुनाव में बल मिलेगा सभी कांग्रेस नेता एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ भाजपा का मुकाबला करेंगे कांग्रेस नेताओं की बहाली का यह पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संगठन के प्रभारी राजीव सिंह की ओर से जारी किया गया है जिसमें सभी 9 कांग्रेस नेताओं के 6 वर्ष के निष्कासन को रद्द कर वापसी कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here